WhatsApp new version 2021|| WhatsApp update 2021 ||WhatsApp ka new version in Hindi ||
WhatsApp update 2021 ( WhatsApp updates in Hindi)
Whatsapp एक चैटिंग ऐप है जिसमें कि आप अपने किसी भी फ्रेंड और रिलेटिव से बात कर सकते हैं | पर आपने अब तक इसके कई फीचर देखे होंगे पर व्हाट्सएप के न्यू वर्जन (Whatsapp ke new version) को और भी अपडेट कर दिया गया है | जहां पर आप सब सिर्फ इसमें बातें और वीडियो कॉलिंग (Video Call ) ही कर सकते थे वहीं पर अब आप अपने मनोरंजन भी कर सकते होंगे मतलब कि व्हाट्सएप के न्यू फीचर (Whatsapp ke new feature) में कुछ ऐसे बदलाव कर दिए गए हैं कि इसे इस्तेमाल करने में आपको और भी मजा आएगा व्हाट्सएप का न्यू वर्जन क्या है आइए जानते हैं |
Whatsapp ke update 2021 ( Whatsapp के अपडेट 2021 )
Whatsapp के अपडेट 2021 में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को जोड़ दिया गया है खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप के न्यू वर्जन में चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ शॉट वीडियो भी लोग देख पाएंगे पर ये अभी व्हाट्सएप के द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है कि इस व्हाट्सएप के वर्जन में इसे कैसे दर्शाया जाएगा | व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन की तरह इसका भी सेक्शन बनाया जाएगा व्हाट्सएप के न्यू वर्जन में हर कुछ दिन में नए नए वर्जन निकल रहे हैं पहले के व्हाट्सएप वर्जन और आज के व्हाट्सएप वर्जन है बहुत ज्यादा फर्क आ गया है |
Whatsapp ke new version (व्हाट्सएप के न्यू वर्शन )
खबरों के हिसाब से व्हाट्सएप के अपडेट में व्हाट्सएप को बहुत से डिवाइस से कनेक्ट करने की उपलब्धि होगी | व्हाट्सएप की इस खबर के हिसाब से मल्टी डिवाइस सपोर्ट का यह नया अपडेट इस साल आ जाएगा | व्हाट्सएप में नए ऑडियो मैसेज फीचर(Audio Messanger Feature) का एक बहुत अच्छा फीचर आ सकता है, ऑडियो मैसेज फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि आप ऑडियो की स्पीड को अपने हिसाब से तय कर सकते हो, व्हाट्सएप के नए खबरों की माने तो इस वर्जन में रीड लेटर फीचर (Read Later Feature ) आने वाला है जहां पर लोगों को कई मैसेज को डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी मतलब की लोग आने वाले मैसेज को आर्काइव मोड पर डाल सकते होंगे | इस आर्काइव ड्राइव की मदद से आने वाले मैसेज यूजर को परेशान नहीं कर पाएंगे |
व्हाट्सएप के न्यू वर्जन सबसे खास चीज है व्हाट्सएप लेआउट (Whatapp Layout ) खबरों के हिसाब से व्हाट्सएप लेआउट में व्हाट्सएप आपको यूजर्स को ब्रेक भी दे सकता है | इस हिसाब से अगर यूज़र मैसेज से परेशान है तो इस लेआउट की मदद से व्हाट्सएप अपने यूजर्स को ब्रेक दे सकेगा | व्हाट्सएप का ये न्यू वर्शन बहुत जलद आने वाला है जिसे इस्तेमाल करने में लोगो को बहुत फायदा होगा |
Whatapp के इस अपडेट और वर्शन के बारे में आपका क्या राय है हमें Comment Box पर कमेंट करे और इस वर्शन से आपको क्या मदद मिलेगे हमें बताए |
Leave a Comment