Elon Musk की शानदार खोज starlink internet क्या है जाने ||Starlink faster than 5G|How much will starlink internet coast in india ?

Starlink Internet



What is Starlink Internet ? 

स्टारलिंक  इंटरनेट एक प्रकार की ब्रॉडबैंड सर्विस है जो की  एलोन मस्क और उनकी कंपनी SpaceX के द्वारा स्टारलिंक इंटरनेट की खोज की गई है | स्टारलिंक  इंटरनेट अब तक का सबसे तेज इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस है | यह स्टारलिंग ब्रॉडबैंड  अब तक बहुत कम जगह पर शुरू हुआ था पर यह ब्रॉडबैंड बहुत जल्द इंडिया में आने वाला है स्टारलिंक  इंटरनेट सर्विस एलोन मस्क  के द्वारा बनाने का मकसद है की दुनिया में ज़ादा से ज़ादा लोगों तक के इंटरनेट की उपलब्धि करवाना है | स्टारलिंक  इंटरनेट स्पेसएक्स के द्वारा लांच  किया गया है जिससे की लोक कम कीमत में खरीद सकेंगे | स्टारलिंक इंटरनेट अप्प लोगो को IPhone और Android फ़ोन पर मिल   जाएगा | 

What is Starlink satellite ?

स्टारलिंक  सेटेलाइट एक सेटेलाइट है जो कि स्टारलिंक  कंपनी द्वारा बनाई बनाया गया है यह कंपनी ने करीबन 12000 स्टारलिंक सेटेलाइट को अंतरिक्ष में  भेज दिया है | स्टर्लिंग इंटरनेट की स्पीड कवरेज के लिए स्टारलिंक  सेटेलाइट का निर्माण किया गया है स्टारलिंग इंटरनेट में सेटेलाइट से इंटरनेट ब्रान्डविड्थ और लेटेंसी धीरे-धीरे बढ़ेगी | 

How much will starlink internet coast in india ?

एलोन  मस्क  ने SpaceX कंपनी की स्टारलिंक  इंटरनेट की सेवा के लिए भारत और दुनिया के कई जगह पर स्टर्लिंग इंटरनेट की  इ -बुकिंग शुरू हो गई है |  SpaceX  कंपनी द्वारा स्टारलिंक  इंटरनेट 2022 के मैं भारत के कई क्षेत्रों में शुरू हो जाएगा स्टारलिंग केस इंटरनेट सेवा की इ - बुकिंग $99 से शुरू की गई है जो कि इ -बुकिंग  की कीमत रिफंडेबल होने वाली है |  स्टारलिंक  ब्रॉडबैंड प्लान के लिए स्पेसएक्स का दावा कि पहले आओ और पहले पाओ के हिसाब से लोगों को  इंटरनेट की उपलब्धि मिलेगी भारत में गुजरात, बापुनगर ,अहमदाबाद ,इंदौर, एमपी जैसे कई जगह पर यह बुकिंग शुरू हो गई है |  स्टारलिंक सेटेलाइट  इंटरनेट इंडिया  की किमत 7,200 रुपीस के लगभग होने वाली 
है  | 

How Fast will Starlink Internet be ?

आज के टाइम पर इंटरनेट स्पीड के बहुत महत्व है वहीं पर स्टारलिंग अपने ग्राहकों को अच्छी स्पीड दे सकता है अगर आज के टाइम पर इंटरनेट में स्पीड नहीं है तो वह किसी काम का नहीं है पर स्टारलिंग इंटरनेट की इंटरनेट स्पीड 5G के मुताबिक बहुत कम है | जहां पर 5G Technology  की स्पीड 10GB पर सेकंड है वहीं पर स्टारलिंग इंटरनेट की स्पीड 300 mbps है SpaceX कंपनी  द्वारा माना गया है कि स्टारलिंग ब्रॉडबैंड की स्पीड धीरे-धीरे बढ़ेगी इस ब्रॉडबैंड की स्पीड की शुरुआत 50 mbps से  150 mbps तक की होगी उसके बाद इसमें स्पीड  बढ़ना शुरू होगी | स्टारलिंक इंटरनेट बहुत अच्छी ब्रॉडबैंड सर्विस है | 


No comments

Powered by Blogger.