5G Technology पूरी जानकारी || Explaintion,Advantage of 5G||Full information in hindi( हिंदी )


5G TECHNOLOGY


3G/4G  Technology के बाद आ गई है  5G Technology पर ये Technology काम  कैसे करती है  जानिए हर एक बात पूरी डिटेल में पूरी जानकारी | आज के Smartphone के ज़माने में बहुत सी नई - नई  Technology आ चुकी है | उसमे से एक हमारी Network Technology भी है | 

 



5G Technology मोबाइल नेटवर्क की पांचवी जनरेशन है जहा  पर उसे इंग्लिश में फिफ्थ जनरेशन (Fifth Generation) भी कहा जाता है | 5G Technology नेटवर्क की स्पीड कम से कम 4-5 गीगाबिट (Gigabite) पर सेकंड होगी इससे पहले 2G,3G,4G जैसी टेक्नोलॉजी की स्पीड इसके मुकाबले बहुत कम होती थी | आज के ज़माने में जहा इंसान के पास टाइम की कमी है वहा इस टेक्नोलॉजी का बहुत अच्छा उपयोग होगा | 5G Technology की वजह से इंटरनेट की स्पीड में बहुत तेज़ी आ जाएगी | 5G Technology के ऊपर काम कई मोबाइल कंपनी ने तेज़ी से शुरू भी कर दिया है ताकि भारत में जलद से जलद 5G का निर्माण हो सके | सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तरफ से 5G Network का काम बड़े स्तर में शुरू हो चूका है जहाँ पर 5G Network के सर्विस एरिया को छोटे -छोटे भागो में बाट दिया जाएगा  | 

मोबाइल कंपनी जैसे कि एयरटेल और जिओ जोकि 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्चिंग करने के लिए तैयार हैं वहीं पर 6 मार्च 2020 को सैमसंग गैलेक्सी ने अपना पहला स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी s20 का नाम दिया गया है जिसकी शुरुआत हो रही है यूएस $1000 के प्राइस से जो कि सैमसंग का सबसे पहला 5G स्मार्टफोन है| 5G टेक्नोलॉजी ओ एफ डी एम (OFDM) के ऊपर निर्धारित है जिससे जिसे ऑर्थो नोबल फ्रिकवेंसी डिविजन मल्टीप्लेक्सिंग (ORTHOGONAL FREQUENCY DIVISION MULTIPLEXING) कहा जाता है OFDM मेथड सिग्नल ट्रांसफर करता है अपने आसपास के चैनल को उसे देखे के लिए |

5G टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट विश्व के 4 देशों में सबसे ज्यादा चालू है वह है जापान (JAPAN),साउथ कोरिया(SOUTH KOREA), चाइना(CHINA), और यूएस (US) | 2030 तक लगभग करोड़ों billion-dollar 5G के ऊपर खर्च करने वाले हैं पर ज्यादातर वायरलेस नेटवर्क ऑपरेटर्स (WIRELESS NETWORK OPERATION) 5G के बिल्डआउट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं ताकि फ्यूचर में इसके नेटवर्क कवरेज में मुश्किल नहीं आए | 5G टेक्नोलॉजी के मार्केटिंग में सबसे आगे न्यू सोंग कंपनी (ERICSSON) ,सैमसंग (SAMSUNG), नोकिया (NOKIA) जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां बड़ी तेजी से लगी हुई है 5G का ज्यादातर फीचर LTE एडवांस मानकों पर काम कर सकेगा | इंगिनीर्स का मानना है की २०२२ तक 5G टेक्नोलॉजी अच्छी तरह से आ जायगा और २०२५ तक दुनिया के आधे से ज़ादा लोगो के हाथो में 5G स्मार्टफोन आ जाएगा |



ADVANTAGE OF 5G



* 5G नेटवर्क से डाटा स्पीड लगभग 10 जीबी तक बढ़ जाती है जोकि 4G नेटवर्क से काफी तेज है | * 5G टेक्नोलॉजी की स्पीड के कारण मोबाइल बैटरी कंज्यूम होगी और बैटरी का कम से कम इस्तेमाल होगा * 5G नेटवर्क की स्पीड से लोगों का टाइम बचेगा और वह ज्यादा स्पीड से अपने काम को पूरा कर पाएंगे * 5G नेटवर्क हंड्रेड परसेंट कवरेज प्रदान करने वाला नेटवर्क होगा जिससे कि लोगों को सिग्नल प्रॉब्लम नहीं होगी * इससे लोगों के कम्युनिकेशन में बहुत सी बढ़ोतरी होगी जिससे कि लोग लोगों को परेशानी नहीं होगी और वह अपनी बातचीत आराम से पूरी कर पाएंगे * 5G टेक्नोलॉजी अपने साथ मिलियन डिवाइस परसपर स्क्वायर किलोमीटर तक के सपोर्ट कर सकता है जिससे कि मिलो दूर तक 5G डिवाइस का सपोर्ट रहेगा


INVENTER

एक बात सामने आती है कि 5G का इंवेंशन किसने किया पर यह कोई एक कंपनी या कोई इंसान ने नहीं बल्कि वहां पर बहुत सी कंपनी जो कि मोबाइल इकोसिस्टमको लोगों की जिंदगी से जुड़ना चाहती है| QUALCOMM का बहुत बड़ा हाथ है 5G के इन्वेंशन में जिससे मोबाइल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाकर नई वायरलेस टेक्नोलॉजी को बनाने के लिए |


HISTORY (इतिहास )




* फर्स्ट जनरेशन (FIRST GENERATION) 1G का निर्माण 1980 में हुआ था जिससे कि लोग सिर्फ बातें ही करते थे जिस की स्पीड लगभग 2 पॉइंट 4 केपीएससी (kbps) जोकि बहुत कम थी | * सेकंड जनरेशन (SECOND GENERATION) 2G का निर्माण 1919 में हुआ था जिससे लोग डिजिटल वॉयस कमीशन बातें करते थे वही 2G नेटवर्क की स्पीड लगभग 236 केपीएससी (kbps) थी |

* थर्ड जनरेशन (THIRD GENERATION) 3G की टेक्नोलॉजी 2000 के शुरू में निकला था जिससे कि कंपनी ने मोबाइल डाटा को लोगों को इंटरनेट से कनेक्ट कर दिया था 3G के समय पर स्पीड बढ़कर लगभग 21 ए (mbps )हो गई थी | * 4G (FOURTH GENERATION) मानेकी फोर जनरेशन टेक्नोलॉजी 2010 में 4G एलटीइ को नए जमाने का मोबाइल ब्रॉडबैंड बना दिया था जिसे लोग अपने स्मार्टफोन में आराम से इस्तेमाल कर पाते थे है 4G टेक्नोलॉजी की स्पीड लगभग 100 (mbps) थी |

* 5G टेक्नोलॉजी एक तरह की नई टेक्नोलॉजी है जो की डिजाइन करने का कारण है कि लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट करना मशीन के द्वारा लोगों को एक दूसरे से जोड़ना |



5G TECHNOLOGY के बारे में आपके क्या विचार है और 5G SMARTPHONE से आपको क्या फायदा होगा हमें COMMENT BOX में लिखे और हमें बताए |





No comments

Powered by Blogger.