मोबाइल नेटवर्क के बारे में खास बात ||MOBILE NETWORK||Types of mobile network|| No1 mobile network in India||
MOBILE NETWORK
सेलुलर नेटवर्क या मोबाइल नेटवर्क संचार नेटवर्क है जो कि वायरलेस है | आज की टेक्नोलॉजी के ज़माने में मोबाइल नेटवर्क हर इंसान के लिए जरूरी है चाहे वह एक आम आदमी हो या कोई बड़ा नामी आदमी हो आज के इस युग में मोबाइल नेटवर्क में लोगों को एक-दूसरे से जोड़ दिया है | दुनिया में अब हर इंसान मोबाइल पर निर्भर हो गया है पर बिना नेटवर्क के मोबाइल में कुछ नहीं है मोबाइल नेटवर्क की मदद से लोग आज घर बैठे काम कर रहे हैं |
How does the Mobile Network Work ?
मोबाइल नेटवर्क काम कैसे करता है आज के समय पर मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी ने दुनिया के हर क्षेत्र में अपनी नेटवर्क को फैला दिया है | नेटवर्क कवरेज के लिए कंपनी ने अपने नेटवर्क को छोटे-छोटे एरिया में बांट दिया है जिसे की Transceiver station भी कहा जाता है या Transceiver station अपने एरिया में से सेल (cell)को भेजता है जिससे कि नेटवर्क कवरेज भी कहते हैं यह कवरेज लोगों को नेटवर्क देता है ताकि वह अपने वॉइस कॉल (voice call)और मैसेज (messages) भेज और अपने बातों को दूसरों तक भेज सकते है | ये सेल अपने फ्रीक्वेंसी की मदद से लोगों के संदेश दूसरे लोगों तक पहुंचाता है ट्रांसफर स्टेशन अपने कवरेज को बहुत सी चीजों से जोड़ देता है जैसे कि मोबाइल फोन, टेबलेट ,ब्रॉडबैंड ,जैसे कई चीज़ो तक अपने कवरेज भेजता है |
What are the types of mobile network ?
मोबाइल नेटवर्क के प्रकार की बात की जाए तो इसके कई प्रकार हैं जैसे कि GSM , GPRS,CDMA,MOBITEX,EDGE.
(a) GSM :- GSM का मतलब है ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल नेटवर्क (Global system for mobile communication) जो कि फोन के आसपास के क्षेत्र में कोशिकाओं की खोज करके इससे जोड़ते हैं खासकर जीएसएम फोन की पहचान सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल की उपस्थिति से की जा सकती है | इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की जानकारी और कांटेक्ट भी शामिल है | जीएसएम 9.6 kbps तक के वॉइस कॉल और डाटा ट्रांसफर का समर्थन करता है |
(b) GPRS :- GPRS का मतलब जनरल पैकेट रेडियो सर्विस (General packet radio service)जिसे की एडवांस टाटा सर्विस बोला जाता है | यह जीपीआरएस डाटा भेजने में जीएसएम (GSM) की तुलना में काफी तेज है जिसकी स्पीड लगभग 54 केपीएस तक है इस जीपीआरएस के कारण मोबाइल हैंडसेट और कंप्यूटर पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू हुआ |
(c) CDMA :- CDMA ( Code Division Multiple access ) यहां मल्टीप्लेक्सिंग का एक रूप है सीडीएमए कमर्शियल मोबाइल टेक्नोलॉजी के मुकाबले में लोगों को अच्छी वॉइस कॉल और डाटा देता है | CDMA एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे कि 3G टेक्नोलॉजी का निर्माण हुआ है सीडीएमए के स्पीड 300 Kbps पर यहाँ जीएसएम और जीपीआरएस से ज्यादा महंगा है |
(d) MOBITEX :- MOBITEX खासकर 512 Bity डाटा ट्रांसमिशन रेट के साथ पेज लिखने के लिए डिजाइन किया गया है |
(e) EDGE :- EDGE ( Enhanced data for global evolution ) जिसकी नेटवर्क स्पीड डाटा रेट 474kbps कहां है इसका एवरेज रेट 70 से 130 kbps तक के देता है यह सबसे तेज नेटवर्क है जो कि बहुत दूर तक डाटा सपोर्ट करता है जिसमें की ऑडियो कॉल वीडियो कॉल और फास्ट इंटरनेट साथ- साथ डाउनलोडिंग स्पीड भी उपलब्ध करता है |
Which is the No1 mobile network in India ?
साल 2020 के मुताबिक वी आई कंपनी (VI) और जिओ कंपनी (JIO) और एयरटेल भारत में नंबर वन मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी है जो कि लोगों को 4G नेटवर्क की उपलब्धि करवाती है ओकला द्वारा माना गया है कि साल 2020 से VI , AITRELऔर JIO के नेटवर्किंग स्पीड इंडिया में सबसे तेज है |
Leave a Comment