Top 5 Popular Social Networking Sites in india||Top social networking sites in 2021 in Hindi ||
Social Networking Sites
आज Social Media का समय दुनिया में आ चुका है | जहां दुनियाभर के लोग इसे Social Networking भी कहते हैं | आज के इस दौर में सोशल मीडिया को दुनिया के लगभग हर इंसान इस्तेमाल करता नजर आ रहा है जहां पर लोग अपनी बातें को लोग दूसरे से शेयर करते नजर आते हैं | Social media के इस दौर में दिन-ब-दिन सोशल मीडिया ऐप भी तैयार हो रहे हैं वही भारत में Social Network का इस्तेमाल हर इंसान करता नजर आता है | इन Social Media Platform में लोग अपनी बातें ,फोटो और अपने ज्ञान को लोगो के सामने रखते हैं | इन Social Networking sites से लोगों को आजकल बहुत मदद मिलती है चाहे वह घर बैठे काम करना हो और या फिर दुनिया का कोई भी काम लोग आज घर बैठे कर सकते हैं | तो कौन से हैं यह जबरदस्त सोशल नेटवर्किंग साइट जानते हैं |
Top 5 Social Networking sites in India
5. Twitter
Twitter ट्विटर दुनिया में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है | Twitter एक सोशल मीडिया ऐप है जो कि आज के समय पर भारत में करीबन 23 मिलियन लोग इस Social Networking site का इस्तेमाल करते हैं और 2019 के बाद से भारत में ट्विटर के 35 मिलियन से ज्यादा लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने लगे हैं | Twitter का इस्तेमाल लोग आज लगभग हर इंसान कर रहा है चाहे वह कोई भी सेलेब्रिटी हो फिर या कोई आम आदमी | आज के समय पर Twitter Business के लिए बहुत काम में आ रहा है या पर बिज़नस मैन अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताते नजर आते हैं | Twitter बहुत ही अच्छा सोशल मीडिया अप्प माना जाता है |
4. Linkdin
Linkdin आज भारत में लगभग 37 मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं | Linkdin का इस्तेमाल लोग अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए करते हैं | Linkdin social media app को आजकल लोग जॉब सर्च के लिए भी इस्तेमाल करते हैं |Linkdin एक खास सोशल मीडिया ऐप है जो कि खासकर जॉब को सर्च करने में इस्तेमाल होता है | इस Social app में यूजेस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं इस एप के द्वारा बड़े-बड़े बिजनेस कंपनी अपने प्रमोशन करते हैं जहां पर बिज़नेस कंपनी लोगों को अपने नए चीजों के बारे में बताते हैं |
3. Instagram
Instagram इंस्टाग्राम एक जोरदार सोशल मीडिया एप है जो कि 2016 के बाद से भारत में 60 मिलियन लोग इसका उपयोग कर रहे हैं यह सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल लोग मैसेज करने और अपनी जानकारी को लोगों तक भेजने के लिए करते हैं | आज के नए समय पर इस ऐप का उपयोग मार्केटिंग के लिए भी लोग करने लगे हैं | इंस्टाग्राम बहुत अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा लोग आपने विचार लोगो तक भेज सकते है |
2. Whatsapp
व्हाट्सएप आज के समय पर , इस सोशल मीडिया ऐप के बारे में कौन नहीं जानता आज के समय पर यहां एप्प हर इंसान के स्मार्टफोन में नजर आता है | भारत में Whatsapp social media app का उपयोग करने वाले लोगों की तादाद लगभग 160 मिलीयन यूजर्स के करीब है | व्हाट्सप्प एक मैसेंजर एप है जो लोगों को दूसरों लोगों तक तेज़ी से मैसेज भेजता है खासकर इस सोशल नेटवर्क ऐप पर ऑडियो कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग का खास ऑप्शन होता है | व्हाट्सप्प का ये एप्प बहुत ही शानदार अप्प है |
1. Facebook
Facebook के इस समय पर छोटे से छोटे बच्चा भी फेसबुक के बारे में जानता है | फेसबुक एकमात्र ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म है जो दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है | फेसबुक भारत में सबसे ज़ादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया जो करीबन 195.16 मिलियन यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं | इसके साथ-साथ यूएस (US) में भी इसका 191.3 मिलियन यूजर्स के करीब है | फेसबुक के सोशल नेटवर्क पर हर तरह के ऑप्शन देखने को मिलते हैं जैसे कि टेक्स्ट , वीडियो अपलोडिंग , पोस्टिंग , जॉब सर्च , के काफी ऑफिस नजर आते हैं | फेसबुक आज पूरी दुनिया में फैल चुका है जहां दुनिया में मिलियनओ लोग इस Social Media Platform और Online Media Platform का इस्तेमाल कर रहे हैं |
Also see this :★Elon Musk की शानदार खोज starlink internet क्या है जाने
★ क्या है ये व्हाट्सप्प पिंक|व्हाट्सप्प पिंक से क्या है खतरा
Leave a Comment