Wireless Charging in Hindi | Wireless Charging क्या होती है | Wireless Charger काम कैसे करती है |

Wireless Charging 



आजकल के जमाने में जहां टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है वहीं चार्जिंग के भी नए-नए तरीके बने बनाए जा रहे हैं आज हम जिस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में बात कर रहे हैं उसे हम Wireless Charging कहते  हैं | इस आर्टिकल में हम यह बताएंगे कि Wireless Charging क्या होती है और Wireless Charging काम कैसे करती है |
कुछ समय से वायरलेस चार्जिंग के बारे में कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है अगर आपके पास लगभग 3 साल पुराना फोन होगा तो चांसेस है कि आपके फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होगी यह फीचर कुछ स्मार्टफोन में उपलब्ध है जैसे कि iPhone , Oneplus  और सिर्फ यही नहीं यह फीचर बहुत सारे Earphone में भी उपलब्ध है |



◼️ How does Wireless Charging Works ?
◼️ Benefits of the wireless charging
◼️ Wireless Charging Phones and Devices


How does wireless charging works


Wireless Charging में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन का इस्तेमाल होता है | इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन की मदद से Wireless charging से वायरलेस डिवाइस में पावर को भेजा जाता है और आसान तरीके से कहां जाए तो वायरलेस चार्जर और रिसीवर दोनों में एक कोइल  लगी होती है | जब हम अपने स्मार्टफोन को Wireless Charging Pad में रखते हैं तब वायरलेस चार्जर अपने क्वाइल से सिग्नल भेजता है जो कि स्मार्ट फोन का रिसीवर कॉइल उस सिग्नल को रिसीव करता है | जब यह प्रोसेस शुरू हो जाती है तब वायरलेस चार्जर की लाइट शुरू हो जाती है और उसका कलर चेंज होने लगता है इसका मतलब है कि चार्जिंग शुरु हो गई है | इस Wireless Charger आमतौर पर ट्रांसमीटर याने की चार्जर और रिसीवर यानी कि फोन के बीच में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड के जरिए होता है  | 


Advantage of wireless charger

★ Wireless charging  के द्वारा चार्जिंग काफी सुरक्षित और का काफी आसान हो जाती है |

★★ Wireless Charging Pad पर स्मार्टफोन को रखने पर फोन आसानी से चार्ज हो जाता है |

★ Wireless Charging Pad  दुनिया भर के अलग-अलग देशों में लगाया जा रहा है जहां लोग बिना केबल के भी फोन चार्ज कर पाएंगे |

★ वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल खास कर मेडिकल डिवाइसेज और फूड प्रोडक्ट जहां पर बैक्टीरिया को कम रखने के लिए बिजली की सुविधा नहीं होती वहां इस वायरलेस चार्जिंग का उपयोग खासकर होता है |

★वायरलेस चार्जर आपके स्मार्टफोन को करीबन 5 W से 10 W तक एनर्जी  सप्लाई करता है |

Disadvantage of Wireless Charging

★Wireless Charging  एक बहुत ही अच्छी टेक्नॉलॉजी है लेकिन यह बहुत ही स्लो है |

★ Wireless Charging, केबल चार्जर के मुकाबले में ज्यादा फायदेमंद नहीं है और इसके साथ साथ वायरलेस चार्जिंग बहुत हिट जनरेट करता है | वायरलेस चार्जर के ज्यादा हीट जनरेट  करने की वजह से Manufacturer fast wireless charger नहीं बन पा रहा है 

Wireless charging Smartphone and Devices

Wireless Charging के टेक्नोलॉजी आज स्मार्टफोन और बहुत सी चीज़ो में देखने को मिले रहे है | आज के समय पर कौन कौन से स्मार्टफोन में ये सुविधा आ चुकी है जाने :-

Smartphone :-

1. Apple iPhone 12 Pro max

2. Samsung Galaxy S21 Ultra 5G

3. Apple iPhone 12

4. Samsung Galaxy S21 plus 5G 

5. One plus 8 pro 

6. Xiaomi Mi 10 5G

7. Samsung Galaxy S20 FE

8. LG Velvet

9. Motorola Edge Plus 

10. Samsung Galaxy S20 Plus

Other device :-

 1. Apple watch series

2. Samsung watch series Active 2 4G

3. Headphones and earphones

ALSO SEE THIS :-

🂻 Top 10 Popular Android apps in 2021 

🂻 Top 5 Social Networking Sites Platform

No comments

Powered by Blogger.