Android 12 : Android 12 क्या है| कौन से स्मार्टफोन में है Android 12|Android 12 ke feature|
ANDROID 12
आज के इस Technology के जमाने में Android दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला Operating system बन गया है | इसके साथ-साथ हर महीने में इसमें अपडेट देखने को मिलते हैं | इन नए अपडेट वर्जन में से Android 12 भी एक है | Android Google द्वारा इसका आखरी वर्णन सितंबर 2020 में लांच किया गया था | जो कि Android 11 version था पर " Android 12 क्या है ?" (What is Android 12 ) और Android 12 में कौन से नए फीचर को डाला गया है (Android 12 Feature ) जानने के लिए इसे ध्यान से पढ़ें |
What is Android 12 ? |
Android 12 क्या है ? (What is Android 12 ? )
Android 12 क्या है ? |
ANDROID 12 के फीचर ( Android 12 Feature )
Google ने Android 12 Operating system में बहुत से बदलाव किए हैं जो कि आने वाले समय पर काफी फायदेमंद होने वाले हैं इस Android Version में यूजर्स के लिए बहुत से सुविधा दी गई हैं जो कि लोगों का काम काफी आसान कर देगी | तो क्या है Android 12 के फीचर :-
Android 12 के फीचर |
Storage Manager
Android 12 में Storage Manager में बदलाव किया गया है | Android Storage Manager में कम स्पेस होने के कारण इसमें चीजों को Store करना मुश्किल होता था और बहुत सी चीजों को बिना इस्तेमाल करें डिलीट करना पड़ता था | Android 12 में Storage manager पर खास कर ध्यान दिया है जिससे कि यूजर ज्यादा से ज़्यादा चीजों को अपने Android Smartphone में स्टोर कर सकेगा | इसमें ज्यादा स्पेस होने कारण यूजर को Application का इस्तेमाल करना मे मुश्किल नहीं होगी और अच्छी तेजी से काम होगा |
Privacy Policy
Google ने इस Operating system में Privacy Policy पर ज्यादा ध्यान दिया है | Google ने इस पर Privacy Policy को सबसे आगे रखा है | Android 12 की Privacy Policy के पीछे Android Private Compute core की मदद ली गई है जो भी यह बताता है कि Apps और Phone आपके Private Setting का पालन कर रहे हैं या नहीं | Android 12 में इस्तेमाल की जाने वाली ऐप जैसे की Location , camera, Contact यहाँ सब Privacy Dashboard ध्यान देगा | यहाँ Private Policy Android 12 में होने के साथ-साथ स्मार्टफोटो सिक्योरिटी का भी ध्यान रखती है | यह पॉलिसी नए स्मार्टफोन में बहुत उपयोगी होने वाली है |
UI
Android ने कई सालों में बहुत से बदलाव आपने वर्जन में किया हैं पर Android 12 में एक नया अपडेट है
| Android 12 में UI एक बिलकुल नया Material मिल रहा है जो कि बहुत मजेदार है | UI की मदद से अब सिस्टम अपने Wallpaper की Theme को बहुत हल्का और अलग बना देगा | Notification shade और Quick Setting में भी बदलाव किया गया है | UI मे Notification Shade में गोल बुलबुले देखने को मिलेंगे यह अपडेट बहुत मजेदार होने वाला है | UI के Wallpaper की theme हल्की होने कारण स्मार्टफोन तेजी से काम करेगा यह अपडेट आने वाले नए स्मार्टफोन में खासकर देखने को मिलेगा |
Quick Setting
Quick Setting से बात करे तो Android 12 के मीनू में आपको बहुत से Function देखने को मिलेंगे | Android 12 के Quick Setting में आपको Google Pay और Home Control की कनेक्टिविटी के function दिया गया है | Android 12 में Google का मानना है कि इस Operating system में Swipe और Tape से यूजर इसे कंट्रोल कर सकेगा | इस function की वजह से Operating System से लोगों को बहुत फायदा होगा |
Battery Improvement
Android 12 में सभी चीज बहुत तेज और तरल होंगी | यहां Android version तेज होने के कारण कोई भी काम आसानी से कर देगा जिससे कि उसकी बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी | Google में इस में Core System के लिए CPU Time को 22% तक के कम कर दिया है | Android 12 की Battery Improvement की मदद से यूजर्स ज़्यादा से ज्यादा देर तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर पाएगा |
Game Control Mode
पहले Android Smartphone में गेम खेलने के कारण फोन Hang हो जाता था पर Android 12 में Game Control Mode काफी अच्छा खासा ध्यान दिया गया है | Game Manager Service को Android 12 गेम के फीचर्स को संभालने के लिए किया गया है | Game Control Mode अपने आप कुछ सेटिंग को संभाल लेता है जैसे कि Brightness , Autorotation , Do Not Disturb Mode और भी सेटिंग को चलाता है | Android 12 में Game Mode से Smartphone Hang होन की मुश्किल नहीं होगी और फोन अच्छी तेजी से काम करेगा |
Leave a Comment