Artificial intelligence in Hindi|What is artificial intelligence in Hindi|कृत्रिम बुद्धिमता|

Artificial Intelligence 

आजकल के टेक्नोलॉजी के जमाने में दिन-ब-दिन टेक्नोलॉजी में नए-नए चीजों का इन्वेंशन हो रहा है | इसमें से एक Artificial Intelligence भी है | Artificial Intelligence  के बारे में आज के समय में आपने कहीं ना कहीं सुना होगा पर  Artificial Intelligence  टेक्नोलॉजी क्या है (What is artificial intelligence) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी काम कैसे करती है  (Artificial Intelligence Works) जानने के लिए इसे पूरा पढ़ें |

Artificial intelligence


Artificial Intelligence Introduction

Artificial Intelligence याने की कृतिम बुद्धिमता भी कहा जाता है | आज के कंप्यूटर के  ज़माने में जहां लोग ज्यादातर मशीन पर निर्भर हो गए हैं उसी के साथ साथ लोगों ने अपना काम आसान करने के लिए मशीन और कंप्यूटर को भी तेज़ कर दिया है | Artificial Intelligence Technology  एक तरह से ही Computer Science का ही रूप है इस  टेक्नॉलोजी को बनाने का कारण है एक Intelligent Machine बनाना जो कि अपने Decision खुद ले सके इस टेक्नोलॉजी में इंसान की तरह सोचने की क्षमता हो | इसके टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए इसे धयान से पढ़े | 

What is artificial intelligence in Hindi

What is artificial intelligence ?

Artificial Intelligence को  लोग  AI के नाम से भी जानते हैं | इसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमता भी कहा जाता है | जिसका मतलब तेज़  और बुद्धिमान दिमाग होता है | इस Intelligent Technology में इंसान जैसा सोचने और काम करने की क्षमता के साथ-साथ इसमें मशीन अपने डिसीजन खुद ले सकेगी | Artificial Intelligence एक  कंप्यूटर साइंस का ही प्रकार है इसमें की मशीन को तीन अलग-अलग process में तैयार किया जाता है | इस process में Learning , Reasoning और Self Correction जैसे बहुत से नियमों का प्रयोग होता है | इस सब नियमों से मशीन में Information डालना , Instruction या Order देने का काम किया जाता है | इस Artificial Intelligence Technology में मशीन को इंसान के दिमाग की तरह काम करने जैसे की सोचना , खुद से डिसीजन लेने जैसे चीजों पर काम करना है | Artificial Intelligence  में Expert System, Speech Recognition, और Machine Vision जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया गया है | Artificial Intelligence  भविष्य दुनिया में बहुत कम आने वाली चीज है चाहे वह कंप्यूटर , रोबोट और किसी भी प्रकार की मशीन हो या आनेवाले समय पर बहुत उपयोगी होगा |

Artificial Intelligence Types ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार )

Artificial Intelligence में बहुत सी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है पर इस इंटेलिजेंस मशीन के दो सबसे अच्छे प्रकार हैं | 

Strong Artificial Intelligence :-

 AI का यह प्रकार इंसान की दिमाग की तरह मुसीबत आने पर आसानी से उसका उपाय कर सकता है | AI के इस प्रकार को General Artificial Intelligence भी कहा जाता है |

Weak Artificial Intelligence :-

इस AI के प्रकार को बहुत ही अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है जो कि एक समय पर सिर्फ एक ही काम कर सकता है इस प्रकार को Narrow AI भी कहा जाता है |

Artificial Intelligence Application 

Artificial intelligence application


 ☆  Cybersecurity  :- Artificial Intelligence  की वजह से साइबर क्राइम को रोकने में बहुत ज्यादा मदद होगी क्योंकि साइबरक्राइम आजकल बहुत बढ़ गया है |  2015 में लगभग 707 मिलियन और 2016 में के पहले 6 महीने में  554 मिलियन साइबरसिक्योरिटी ब्रेक हुए थे | AI की मदद से हैकर का पता लगाना काफी आसान हो जाएगा | Artificial intelligence future के होने वाले क्राइम से बचने में बहुत लाभदायक होने वाला है |  

☆ Artificial Intelligence मशीन का उपयोग अब बड़ी-बड़ी Business company  में भी शुरू हो गया है | इसे AI Machine की मदद से बिजनेस कंपनी का काम तेजी से हो जाता है जिसमें कि कंपनी अपने कस्टमर को बेहतर सुविधा दे पाती है |

☆ Artificial Intelligence का इस्तेमाल Medical Industry में खासकर किया जाता है | इसे AI Technology से पेशेंट का इलाज किया जाता है जो कि बहुत आसानी और अच्छी तरह से होता है | इस टेक्नोलॉजी की मदद से पेशेंट का इलाज तेजी और सुरक्षित हो जाता है |

☆  AI के इस्तेमाल से आजकल एजुकेशन सिस्टम में भी बहुत ज्यादा बदलाव हो गए हैं | इसे AI की मदद से स्टूडेंट की पढ़ाई में बहुत सुविधा हो गई है | इसे आई का इस्तेमाल से स्टूडेंट का इंस्पेक्शन भी किया जा सकता है कि स्टूडेंट को किसी विषय में मुश्किल है कि नहीं |

☆  AI का बहुत इस्तेमाल आज Finance कंपनी करती हैं | जिसकी मदद से वह डाटा एनालिसिस करने जैसे कि पैसे  इन्वेस्टमेंट में आसानी और सुरक्षित सुविधा भी मिल गई है |

☆ Manufacturing industry में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बहुत ज्यादा इस्तेमाल बढ़ गया है | Manufacturing कंपनी में AI की मदद से अपने काम को बहुत तेजी  कर लेती है | इन कंपनी को Product Manufacturing करने में Artificial Intelligence के कारण बहुत कम समय लगता है |

☆ Entertainment  AI की मदद से लोग भविष्य में मनोरंजन के मजे घर बैठे उठा सकेंगे चाहे वह मूवी देखना हो और चाहे न्यूज़ देखना | टीवी में देने वाले मनोरंजन प्रोग्राम लोग नेटफ्लिक्स , अमेजॉन प्राइम जैसी चीजों का उपयोग लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  की मदद से कर सकेंगे | 

Artificial Intelligence modern approach (ARTIFICIAL INTELLIGENCE FUTURE)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण लोगों का काम बहुत आसान हो गया है | और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग हर रोज एक नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है | वही आने वाले समय पर हर इंसान इन मशीनों पर निर्भर हो जाने वाला है | इस टेक्नोलॉजी का उपयोग भविष्य में और भी एडवांस  हो जाएगा | मशीन का काम भविष्य में और बढ़ने के साथ-साथ इसका व्यापार दुनिया भर में बढ़ जाएगा | Super Intelligent Machine का उपयोग इंसान खासकर अपने रोज के काम के लिए करेगा क्योंकि जिस मशीन में इंसान जैसे सोचने और काम करने की क्षमता होगी तो वहां इंसान के ही काम करने में मदद करेगी | इस Artificial Intelligence की मदद से बड़ी बड़ी कंपनी को काम बहुत आसान हो और सुरक्षित हो जाएगा | भविष्य में इसके उपयोग हेल्थ केयर, ट्रांसपोर्टेशन , एंटरटेनमेंट , किबरक्रिमे सभी चीजों के लिए बहुत लाभदायक होगा | 

आपको इस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे जानकर कैसा लगा और आपको इससे क्या खास जानकारी मिले हमें COMMENT BOX में लिखकर भेजे | 

ALSO READ THIS

Android 12 क्या है और इसमें क्या खास फीचर है 

बिना Wire के कैसे होता है Smartphone charge जाने Wireless Charging 


No comments

Powered by Blogger.