Robotics: Robotics Technology क्या है और काम कैसे करते है|Robotics Technology in Hindi|

ROBOTICS TECHNOLOGY 

जैसे की हम सब जानते हैं आज Technology इतनी आगे बढ़ चुकी है कि हर काम मिनटों - सेकंडो में हो जाते हैं |  दिन-ब-दिन नई - नई  Technology का निर्माण किया जा रहा है और इन्हीं Technology के इस्तेमाल से जो काम पहले नामुमकिन लगता था आज वह मुमकिन होता दिखाई दे रहा है | आज हम जिस Technology के बारे में बात कर रहे हैं  उस टेक्नोलॉजी का नाम है "Robotics Technology"  लगभग हर इंसान ने इस Technology के बारे में सुना होगा | आज हम इस Artical में आपको  "Robotics Technology क्या  है" और "Robotics Technology काम कैसे करते है" इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे तो इसे शुरू से आखरी तक ज़रूर पढ़े | 



Robotics Technology क्या है ? (What is Robotics Technology)

Robotics Technology एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें मशीन का Invention किया जाता है और उन मशीन को Robot कहते हैं | यह Robot इंसान के काम को आसान करते हैं | उनकी काम करने की क्षमता इंसान से ज्यादा होती है और इन रोबोट की मदद से Manpower भी कम लगता है | Robotic Technology को अच्छी तरह से जानने के लिए पहले हमें रोबोट के बारे में जानना होगा की रोबोट क्या होते हैं |

Robots क्या होते है ? (What is the Robot)


Robot इंसान द्वारा बनाए गए Machine है जो कि इंसानों के काम को आसान करती है  इंसानों के कामों में मदद करती है |  Robot का इस्तेमाल कार के Assembling , आग बुझाने , घर की सफाई करने में किया जाता है | Robot की काम करने की क्षमता इंसान से कहीं ज्यादा होती है वह किसी भी कार्य को जल्दी और सही तरह से करते हैं Robot भी कई तरह के होते हैं हर Robot को जिस तरह से Program और Order किया जाता है वह उसी तरह से काम करता है | Robot को इंसान द्वारा कंट्रोल किया जाता है |

साल 2005 तक लगभग 90 % Robot Automobile Factory में काम करते थे | वहां यहाँ  Robot कार की Assembling करते  और कुछ Robot कार में Welding करते नजर आते थे | जैसे-जैसे Technology आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे या Robot भी Advance होते जा रहे हैं | यह Advanced Robot दुनिया के कठिन परिस्थिति  का पता लगाते हैं और Medical Sector में भी काम करते हैं | Robot आने वाले समय में हर एक काम में नज़र आने वाले है | जिस तरह Robotics Technology में और भी बदलाव आएंगे उसी तरह Robot में भी हमें बदलाव देखने को मिलेंगे | Robotics Technology एक तरह से Artificial Intelligence Technology का ही रूप है | 

Robotics Technology काम कैसे करती है (How does Robotics Technology Works)


जिस तरह से इंसानों के शरीर में दिमाग ,आंख ,कान ,हाथ, पैर आदि अंग होते हैं ठीक उसी तरह एक Robot लगभग उन्हीं तरह की चीज़ो से बनाया जाता है | Robot के पास Movement के लिए Physical Structure होता है , Motor होता है, Sensor System होता है,Power supply के लिए Power Supply System होता है , कंप्यूटर (Brain) होता है, जो कि सारी Movement Control करता है |  इन्ही सारी  चीजों की मदद से एक Robot किसी भी Task को Perform करता है जिस तरह से किसी Robot को  Program किया जाता है | वह Robot अपने उसी Task को पूरा करता है | इन रोबोट्स की मदद से लोगो का काम बहुत आसान हो गया है चाहे वह किसी भी प्रकार का काम को Business,Marketing,और भी काम में इस्तेमाल होता है | आने वाले समय पर Robot का और भी ज़्यादा काम बढ़ जायेगा जहा लोग Robot पर निर्भर हो जायेगा | 

किन कामो के लिए Robot का  आजकल इस्तेमाल हो रहा है ( How is Robotics used today ) 

 Robots के प्रकार (Types of Robots) 


Robot भी कई तरह के होते हैं Robot को जिस तरह से बनाया जाता है और जिस काम के लिए बनाया जाता है वह उस काम को करते हैं वैसे देखा जाए तो पांच प्रकार के Robot होते हैं | 

Pre-Programmed Robots

Pre - Programmed Robots एक Control Environment  में काम करते हैं | इस तरह के Robot कार के Assembling , Welding  जैसे कामों को करते हैं | इंसानों की तुलना में यह रोबोट किसी भी काम को ज्यादा अच्छे से और तेजी के साथ करते हैं |

Humanoid Robots 

Humanoid Robot बिल्कुल इंसानों की तरह दिखते हैं | यह रोबोट इंसानों की तरह दौड़ते , भागते हैं और तो और इसके चेहरे के भाव भी इंसान की तरह होते हैं दो बहुत ही Famous Humanoid Robot है जिनका नाम Sofia और  Atlas है |

Autonomous Robots

 Autonomous Robots एक ऐसा Robot होते हैं जिनको जो कार्य दिया जाता है | वह वे खुद करते हैं और उनको किसी भी इंसान द्वारा ऑपरेट नहीं किया जाता | इन Robots को इस तरह से Programmed  किया जाता है कि यह खुद अपने सेंसर की मदद से समझ जाते हैं कि क्या काम करना है , काम कितना हुआ,  कितना बचा है | 

Teleoperated Robots

Teleoperated Robots Semi-Automobile Robots हैं , जिनको मनुष्य द्वारा एक Safe distance से Control और  Operate किया जाता है | यह रोबोट उन जगहों पर काम करते हैं जहां इंसान नहीं जा सकते है जैसे की ख़राब मौसम , Bomb Detection , और भी कामो के लिए इस्तेमाल किया जाता है | 

Augmenting Robots

Augmenting Robots ऐसे Robot है जो कि इंसानों की Capacity को बढ़ाएंगे या तो इंसान  की क्षमता से ज्यादा काम करेंगे |  इस तरह के Robots जल्द ही देखने को मिलेंगे जो कि इंसानों को Faster और Stronger बनाएंगे |

इस आर्टिकल को पढ़कर कैसा लगा और इसे आपको क्या जानकारी मिली हमें Comment Box में ज़रूर बताए | 

Also see this :-

No comments

Powered by Blogger.