Robotics: Robotics Technology क्या है और काम कैसे करते है|Robotics Technology in Hindi|
ROBOTICS TECHNOLOGY
जैसे की हम सब जानते हैं आज Technology इतनी आगे बढ़ चुकी है कि हर काम मिनटों - सेकंडो में हो जाते हैं | दिन-ब-दिन नई - नई Technology का निर्माण किया जा रहा है और इन्हीं Technology के इस्तेमाल से जो काम पहले नामुमकिन लगता था आज वह मुमकिन होता दिखाई दे रहा है | आज हम जिस Technology के बारे में बात कर रहे हैं उस टेक्नोलॉजी का नाम है "Robotics Technology" लगभग हर इंसान ने इस Technology के बारे में सुना होगा | आज हम इस Artical में आपको "Robotics Technology क्या है" और "Robotics Technology काम कैसे करते है" इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे तो इसे शुरू से आखरी तक ज़रूर पढ़े |
Robotics Technology क्या है ? (What is Robotics Technology)
Robotics Technology एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें मशीन का Invention किया जाता है और उन मशीन को Robot कहते हैं | यह Robot इंसान के काम को आसान करते हैं | उनकी काम करने की क्षमता इंसान से ज्यादा होती है और इन रोबोट की मदद से Manpower भी कम लगता है | Robotic Technology को अच्छी तरह से जानने के लिए पहले हमें रोबोट के बारे में जानना होगा की रोबोट क्या होते हैं |
Robots क्या होते है ? (What is the Robot)
साल 2005 तक लगभग 90 % Robot Automobile Factory में काम करते थे | वहां यहाँ Robot कार की Assembling करते और कुछ Robot कार में Welding करते नजर आते थे | जैसे-जैसे Technology आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे या Robot भी Advance होते जा रहे हैं | यह Advanced Robot दुनिया के कठिन परिस्थिति का पता लगाते हैं और Medical Sector में भी काम करते हैं | Robot आने वाले समय में हर एक काम में नज़र आने वाले है | जिस तरह Robotics Technology में और भी बदलाव आएंगे उसी तरह Robot में भी हमें बदलाव देखने को मिलेंगे | Robotics Technology एक तरह से Artificial Intelligence Technology का ही रूप है |
Robotics Technology काम कैसे करती है (How does Robotics Technology Works)
किन कामो के लिए Robot का आजकल इस्तेमाल हो रहा है ( How is Robotics used today )
Robots के प्रकार (Types of Robots)
Pre-Programmed Robots
Pre - Programmed Robots एक Control Environment में काम करते हैं | इस तरह के Robot कार के Assembling , Welding जैसे कामों को करते हैं | इंसानों की तुलना में यह रोबोट किसी भी काम को ज्यादा अच्छे से और तेजी के साथ करते हैं |
Humanoid Robots
Humanoid Robot बिल्कुल इंसानों की तरह दिखते हैं | यह रोबोट इंसानों की तरह दौड़ते , भागते हैं और तो और इसके चेहरे के भाव भी इंसान की तरह होते हैं दो बहुत ही Famous Humanoid Robot है जिनका नाम Sofia और Atlas है |
Autonomous Robots
Autonomous Robots एक ऐसा Robot होते हैं जिनको जो कार्य दिया जाता है | वह वे खुद करते हैं और उनको किसी भी इंसान द्वारा ऑपरेट नहीं किया जाता | इन Robots को इस तरह से Programmed किया जाता है कि यह खुद अपने सेंसर की मदद से समझ जाते हैं कि क्या काम करना है , काम कितना हुआ, कितना बचा है |
Teleoperated Robots
Teleoperated Robots Semi-Automobile Robots हैं , जिनको मनुष्य द्वारा एक Safe distance से Control और Operate किया जाता है | यह रोबोट उन जगहों पर काम करते हैं जहां इंसान नहीं जा सकते है जैसे की ख़राब मौसम , Bomb Detection , और भी कामो के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
Augmenting Robots
Augmenting Robots ऐसे Robot है जो कि इंसानों की Capacity को बढ़ाएंगे या तो इंसान की क्षमता से ज्यादा काम करेंगे | इस तरह के Robots जल्द ही देखने को मिलेंगे जो कि इंसानों को Faster और Stronger बनाएंगे |
इस आर्टिकल को पढ़कर कैसा लगा और इसे आपको क्या जानकारी मिली हमें Comment Box में ज़रूर बताए |
Leave a Comment