Artificial Intelligence Future in Hindi | AI Future Jobs and Scopes |Artificial Intelligence
Artificial Intelligence Future (Artificial Intelligence Future in Hindi )
आज इस Technology के जमाने में Artificial Intelligence के बारे में हर इंसान जान चुका है | आज दुनिया में Technology की बात करें तो Artificial Intelligence और Robotics Technology का नाम जरूर आता है |
AI के इस्तेमाल से आज बहुत से काम आसान होने के साथ-साथ आज AI का इस्तेमाल पूरी दुनिया में हो रहा है पर क्या Artificial Intelligence Future में फायदेमंद होगी और क्या Artificial Intelligence लोगो के लिए Dangerous तो नहीं होगी जानने के लिए इस Artical को पूरा पढ़ें |
ARTIFICIAL INTELLIGENCE FUTURE IN HINDI |
HOW CAN AI HELP IN FUTURE
Artificial Intelligence लगभग हर जगह और हर इंसान के जीवन में कोई ना कोई बदलाव जरूर कर रही है | आज के समय पर Technology और AI का नाम और काम हर इंसान जान गया है |
AI आने वाले समय में लोगों की नौकरी के लिए बहुत काम आने वाली है | यह लोग की नौकरी के लिए अलग-अलग जगह पर Jobs के Opportunity का रास्ता खोल देगी |
आज के समय पर लोगों को लगता है कि AI आने वाले समय पर लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर देगी जैसे कि नौकरी Computer Jobs और बहुत सी चीज पर यह भी किसी को पता नहीं है कि Artificial Intelligence Future में कितनी Develop होगी |
AI Technology आज हमारे जीवन का एक भाग बन चुका है | आज लोग Online Shopping , Online Communication , Online Video Chats से लेकर Technology से घिरे हुए हैं |
पिछले 4 साल में 270 % तक लगभग AI का काम Business Sector में बढ़ गया है | AI फ्यूचर में Business, Marketing, Online Working और खासकर Education System में इसका बहुत इस्तेमाल होगा Future में AI की मदद से लोगों का काम बहुत आसान हो जाएगा |
ARTIFICIAL INTELLIGENCE FUTURE USES (APPLICATION)
ARTIFICIAL INTELLIGENCE FUTURE JOBS AND SCOPES
ARTIFICIAL INTELLIGENCE FUTURE JOBS AND SCOPES |
▸ MANUFACTURING AND PHARMACEUTICAL WORKS :- Manufacturing and Pharmaceutical Work यहाँ एक ऐसी Branch है जिसमें लोगों को लगता है कि AI उनकी जॉब को छीन लेगी | इस Branch में AI के द्वारा Medicines का Production करना काफी आसान और तेज हो जाएगा | Pharmaceutical Lab में Scientist Robot के द्वारा Security का काम भी करवा सकते हैं |
▸ CUSTOMERS SERVICE EXECUTIVE :- Artificial Intelligence की मदद से आने वाले समय पर Customer Service Executive में बहुत Improvement होगी | Customers Service में बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपने ग्राहकों के सवालों का जवाब देने में मुश्किल होती है पर AI की मदद से कंपनी लोगों के सवाल के जवाब आसानी से दे सकती है | AI के द्वारा जवाब देना यानी की Chatbots जोकि ग्राहकों से संपर्क करने एक बहुत अच्छा सर्विस बन रही है |
▸ MILITARY PURPOSE :- AI के इस्तेमाल से Military में बहुत Development होगा | Robots के द्वारा जंग के मैदान में ऐसे रोबोट को भेजा जाएगा जो कि प्रोग्राम के हिसाब से काम कर सकेंगे | Military में Robot के काम जैसे की निगरानी , खुफिया और बहुत से कामों के लिए किया जाएगा |
▸ DATA ENTRY :- AI इस्तेमाल से Data Entry करना काफी आसान बन जाएगा आने वाले समय में लोगों के बजाय कंपनी अपने Data Entry का काम AI या Machine Learning के द्वारा करवा सकती हैं |
▸ MARKET RESEARCH ANALYSTS :- Robot के द्वारा Market Research में अच्छी खासी Improvement होगी | लोग अपने Business को बढ़ाने के लिए Marketing Research Analysts का काम AI के द्वारा अच्छी तरह से कर सकेंगे | AI Robot Market Research में Business Data के कारण लोकप्रिय साबित हो सकता है |
आने वाले समय के हिसाब से Artificial Intelligence में बहुत से Changes होंगे और इसमें बहुत सी Jobs के मौके भी मिलेंगे | Artificial Intelligence के Development को देखा जाए तो यहाँ Future में हर Sector में आ सकता है क्योकि यहाँ इंसानो से तेज़ और आसानी से काम करता है |
Artificial Intelligence के Future और उसके Jobs और Scopes के बारे में यहाँ जानकारी आपको कैसे लगी हमें Comment Box में लिखकर भेजे |
ALSO READ THIS :-
⏵ Android 12 क्या है और क्या है इसके फीचर
⏵ कैसे होता है बिना Charger के Smartphone charge जाने ( Wireless Charging )
Leave a Comment